बलिया में मानवीय संवेदनाओं का सच्चा प्रहरी बना IRCS
‘जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि’ इस पंक्ति की मंशा चाहे जो हो, पर बलिया में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी (IRCS) इसे चरितार्थ कर रही है। दर्द से कराहते लोगों की बस्ती में पहुंचना, उनके मर्ज को समझकर ‘राहत’ देना IRCS का धर्म बन गया है। शायद ही कोई आपदा पीड़ित हो, जहां IRCS का हाथ मदद के लिए न बढ़ा हो। यानी, ICRS मानवीय संवेदनाओं का सच्चा प्रहरी बन गया है।_
बताते चलें कि बांसडीह तहसील अन्तर्गत ग्राम केवटलिया मिश्र (बलुआ) में बुधवार दिनांक – 07/06/23 को दोपहर लगभग एक बजे खाना बनाते समय सिलेंडर फटने के कारण से लगी आग की घटना में 40 परिवार प्रभावित हुए, जिसमें उनके आशियाना, उसमें रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन जलकर राख हो गया तथा दो दर्जन बकरी, गाय,भैंस, बछिया जलकर मर गईं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के आदेशानुसार तत्काल राहत देते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया ने सभी पीड़ित 40 परिवारों को राहत देने का कार्य किया, जिसमें प्रति परिवार किचन सेट(खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक पूरा स्टील सेट बर्तन), हाइजिन कीट(टूथपेस्ट-5, ब्रश-5, नारियल तेल, कपड़े धोने का साबुन-5, नहाने का साबुन-5, रेजर-3, सेनेटरी पैड-4 इत्यादि), बाल्टी सेट, तारपोलिन, धोती, टी-शर्ट, साड़ी सेट, साबुन सेट आदी दिया गया।
जिला आपदा विशेषज्ञ पीयुष सिंह ने राजस्व टीम एवं रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के बीच समन्वय स्थापित करने का सराहनीय कार्य किया।
अपर जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी ने बेघर हुए अग्नि पीड़ितों को छाया के लिए तीरपाल, पुरुष एवं महिलाओं के लिए वस्त्र दैनिक उपयोग की वस्तुएं देकर मानवीय कार्य किया है। वितरण के मौके पर मौजूद गांव वासियों ने रेडक्रास सोसायटी के इस प्रयास की प्रसंशा की। वही, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि किसी के दु:ख दर्द एवं परेशानियों को समूल दूर तो नहीं किया जा सकता, लेकिन उपकार एवं सहयोग के जरिए कम किया जा सकता है। दूसरों के दु:ख और दर्द को अपना समझना ही असली मानवता की पहचान है।
विधायक प्रतिनिधि बांसडीह श्री विश्राम सिंह ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था मानवता के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, पीड़ितों और असहायों का आंसू पोंछना इससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है, पीड़ित मानवता की सेवा में यह संस्था अग्रणी है।
राहत सामग्री वितरण के मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से विनय कुमार श्रीवास्तव, कुमार अभिषेक, नंदिनी सिंह, मंटू साहनी, मंटू,SDM बांसडीह राजेश गुप्ता,नायब तहसीलदार अंजू यादव,राजस्व निरीक्षक विनोद वर्मा,राजस्व लेखपाल राहुल कन्नौजिया,लेखपाल नवनीत खरवार, ग्राम प्रधान विनोद, लखन सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।