पुरूष नसबंदी बन रही परिवार नियोजन की सफलता में रोड़ा

3 Min Read
  • नसबंदी से ज्यादा निरोध पर पुरूष कर रहे भरोसा
  • महिलाओं पर परिवार नियोजन की जिम्मेवारी
वैशाली। परिवार नियोजन में महिला और पुरुष दोनों को समान भूमिका होनी चाहिए। वर्तमान परिदृश्य को देखें तो वैशाली में अभी भी पुरुष परिवार नियोजन में अपनी जिम्मेदारियों से सहमत नहीं दिख रहे। हांलांकि वर्ष 2022 – 23 में पुरुषों की सहभागिता में तेजी आई है, पर यह महिलाओं की परिवार नियोजन में सहभागिता के सामने नगण्य है। वर्ष 2022-23 में जिले में सरकारी संस्थानों में कुल 98 और प्राइवेट संस्थानों में कुल 11 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। वहीं महिलाओं के बंध्याकरण की बात करें तो जिले के सरकारी संस्थानों में 10918 तथा प्राइवेट संस्थाओं में कुल 2143 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है। यह आंकड़े स्पष्ट बता रहे हैं कि अभी भी पुरूषों को परिवार नियोजन में आगे आने की जरूरत है।
जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को देख रही जिला कम्युनिटी मोबलाइजर निभा रानी सिन्हा कहती हैं सरकार की ओर से वह सारे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पुरूष परिवार नियोजन पर जागरूक हों, पर पुरूष प्रधान समाज इसमें सबसे ज्यादा आड़े आता है।
परिवार नियोजन में भी हैं मिथ:
डीसीएम निभा रानी सिन्हा कहती हैं पुरूष नसबंदी में मिथ का जाल भी एक अड़चन है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का मानना है कि इससे उनके पौरूष शक्ति में कमजोरी आ जाएगी। वहीं एक मिथ यह भी है कि ठंड के दिनों में ही किसी तरह का ऑपरेशन वह करवाएंगे। पुरुषों की यह सोच उनके परिवार नियोजन को ठंडे बस्ते में डाल देती है। पुरुष नसबंदी कराने से ज्यादा उपयोग निरोध (कंडोम) का करते है। वहीं कई आशा समुदाय से यह बात लेकर भी आती है कि पुरुष भी महिलाओं की तरह बास्केट ऑफ च्वाइस की मंशा रखते है।
आसान और सुरक्षित है पुरुष नसबंदी:
निभा कहती हैं पुरुष नसबंदी महिलाओं के बंध्याकरण की अपेक्षा आसान, सरल और सुरक्षित है, इसमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। पुरूषों को बिना किसी रूकावट के इसे आजमाना चाहिए।
विश्व जनसंख्या दिवस पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम:
निभा रानी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाएं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा इच्छित दंपतियों को सेवा प्रदान करना है।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *