सबके सिया, सबके राम, चलो अयोध्या धाम के नारा के साथ पटना से निकला भाजपा का रथ बेगूसराय में जल कर राख हो गया है। इस घटना में रथ वाहन का चालक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के हर्ष गार्डन के समीप की है। लव कुश रथ का आज बेगूसराय में कार्यक्रम था। इसके लिए रथ रात में पहुंचा तथा हर्ष गार्डन में रुका हुआ था। रात में अचानक करीब 12 बजे रथ में आग लग गया तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रथ जलकर राख हो गया। इस दौरान रथ चालक बुरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल किया है। झुलसे ड्राइवर का इलाज बगल के निजी अस्पताल में चल रहा है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रथ यात्रा का ठहराव हर्ष गार्डन सिंघौल में हुआ था। एक खुले ट्रक में हवन कुंड बनाया गया था। हवन कुंड जलते रहने के कारण अचानक ट्रक में आग लग गई। आग बुझाने के क्रम में ट्रक का चालक का झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही महज दस मिनट के अंदर सदर डीएसपी एवं सिंघौल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सिंघौल सहायक थाना की पुलिस के द्वारा ही चालक को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल आग से चल जाने के कारण भाजपा की यह महत्वपूर्ण रथ यात्रा स्थगित हो गई है।
40