महिला विकास मंच द्वारा सरकार के विरुद्ध आक्रोश मार्च

2 Min Read
गया।महिला विकास मंच द्वारा आज पटना में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया संरक्षिका वीणा मानवी के नेतृत्व में भारत के नौ राज्यों की महिला ने भाग लिया है। इसमें नारा लगाया की बेटियां के सम्मान में न चाहिए,गुंडा गर्दी नही चलेगी‌।मीडिया को संबोधित करते हुए वीणा मानवी ने कहा कि महिला विकास मंच हर उन बच्चीयो की आवाज उठाने की कोशिश की है । आक्रोश मे महिला के लिए कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है बिहार डिजीपी के पुरे बिहार के किसी भी जिले में महिला विकास मंच द्वारा जो भी फाइल है उस पर कोई करवाई नही किया जाता है पटना के गाधी थाना मे कोई नही सुनवाई नही होती है। महिला विकास मंच कभी भी नोटकी नही करती है। बिहार डिजीपी कोई ध्यान नहीं देते बेगुसराय की  मिठी के हत्यारे को फासी नही दी जा रही है इस  घटना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ।बिहार सरकार और बिहार पुलिस प्रशासन द्वारा। महिलाओं की बात कही भी सुनवाई नहीं होने के कारण महिला विकास मंच के नौ राज्यों के महिला को रोड पर उतरने के लिए विवश की गई है।पगडी को खोलकर रोश व्यक्त किया गया है और सरकार के कानुन व्यवस्था और नारी के सम्मान सिर्फ बाते कहती हैं बिहार सरकार के विरोध इंकएम टेक्स चोराहा पर पगडी जलाकर रोष व्यक्त किया गया है।
राष्ट्रीय संरक्षक बिना मानवी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा मैं राष्ट्रीय प्रवक्ता फहीमा मैं राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ आदित्य श्रीवास्तव,पटना नगर अध्यक्ष रानी जयसवाल,राष्ट्रीय टीम से पूनम सलूजा,मधुबनी अध्यक्ष दीपशिखा सिंह मुजफ्फरपुर अध्यक्ष शुभांजलि सिंह वैशाली अध्यक्ष श्वेताशाही सीतामढ़ी अध्यक्ष ज्योति सिंह एवं सभी प्रदेश से आए हुए तमाम पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थेजम्मू कश्मीर अध्यक्ष रूपाली रानी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ रितु शर्मा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीतू अनीता जायसवाल गाजीपुर अध्यक्ष मधु यादव लखीसराय अध्यक्ष जूली मुखिया,कश्मीर से लेकर असम तक के हमारे महिला विकास मंच के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *