मोतिहारी। स्थानीय बापु प्रेवक्षा गृह में रविवार को कानु एकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद सचिव भरत प्रसाद संयोजक रमेश कुमार उर्फ भोला गुुप्ता व जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन भोला गुप्ता ने की। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा की कानू समाज जग गया है।अब कोई पाटी हकमारी नही कर सकते है।संख्या के अधार पर भागीदारी देनी होगी।वही जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा की आज की जनसैलाब जो उमड़ा था वह सभी पाटी की चिन्ता बढ़ा देगी। समारोह को जदयू के प्रदेश नेता गणेश कानु,रालोसपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, नेपाल से पूर्व सांसद प्रमोद गुप्ता,नेपाल सरकार के मंत्री ज्वाला साह,गोपालजी प्रसाद,मुखिया अशोक कुमार गुप्ता,प्रभात कुमार,प्रेम प्रसाद,अरूण कुमार गुप्ता,हरिशंकर प्रसाद,पुनम देवी,सुभाष गुप्ता,मोख्तार प्रसाद गुप्ता,विकास गुप्ता,परतोष गुप्ता,जनक गुप्ता समेत कई लोगो ने संबोधित किया।कार्यक्रम कार्यक्रम आए सभी अतिथि की मोमेंटो व अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।तथा सौ केजी का माला पहनाकर स्वागत की गई। मौके पर राजद नेता मुनचुन साह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विनय कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार, रंजन कुमार, संदीप कुमार, संतोष गुप्ता, सुनील टाइगर,अवधेश कुमार गुप्ता , कानु समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,मुखिया सुरेंद्र प्रसाद,मुखिया प्ररेणा कुमारी,जिला पार्षद पति विनोद कुमार गुप्ता श्याम बाबु प्रसाद,तेज नारायण साह राकेश कुमार रत्न , वार्ड पार्षद प्रभात गुप्ता, छायाकार राजेंद्र प्रसाद सहित हजारों कानू समाज के लोग उपस्थित थे।
