पूर्वी चंपारण जिला विकास कार्य साप्ताहिक  प्रगति समीक्षात्मक बैठक

4 Min Read
अशोक वर्मा 
 मोतिहारी  : जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार , में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए  जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगामी शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी सुनिश्चित करने/अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यालय कार्य में सुधार लाने / अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित SOP का अक्षरशः  पालन सुनिश्चित करने/ धार्मिक जुलूसों पर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने /भूमि विवादों का निपटारा हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नगर पालिका उप निर्वाचन 2023 के निमित्त मतदान तिथि 22 जनवरी 2024 एवं मतगणना तिथि 24 जनवरी 2024 के सफल आयोजन हेतु आवश्यक करवाई सुनिश्चित करेंगे ।दिनांक 15 जनवरी 2024 को रोइंग क्लब, मोतिहारी में वॉटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन की तैयारी सुनिश्चित करने/ आईटीआई निर्माण हेतु रक्सौल में जमीन का सीमांकन शीघ्र सुनिश्चित करने / जॉर्ज ऑरवेल मोतिहारी में चाहरदीवारी निर्माण पूर्ण करने एवं वन विभाग द्वारा पार्क को विकसित करने /मंदिर चारदीवारी निर्माण / हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस हर हाल में सुनिश्चित किया जाए , साथ ही 15 फरवरी 2024 तक सभी पदाधिकारी/ कर्मियों का चल- अचल संपत्ति रिपोर्ट जमा करना सुनिश्चित करेंगे ।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एलपीसी /दाखिल खारिज अस्वीकृति का कारण स्पष्ट करते हुए कार्य निष्पादित करेंगे ।
 उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी विभागों के कार्यालयों का पाक्षिक निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे , साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।
संबंधित पदाधिकारी को 173 स्कूल से टाईगिंग किया गया है , ताकि उन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मूलभूत सुविधा, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा में प्रगति , बेंचडेस्क की उपलब्धता ,पेयजल, शौचालय, रंग रोगन ,साफ-सफाई आदि हर हाल में सुनिश्चित की जा सके ।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति सहित बैंक वसूली में तेजी लाना सुनिश्चित करें ।
चिन्हित विद्यालयों में स्टेडियम निर्माण हेतु प्रस्ताव, रैन बसेरा निरीक्षण रिपोर्ट, अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने, हॉस्पिटल निर्माण का प्रस्ताव ,डंपिंग यार्ड निर्माण हेतु  जमीन शीघ्र चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें ।शीत लहर प्रकोप से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग/ नगर निकाय/ आपदा  विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरा का निरीक्षण, कंबल का वितरण,  मुख्य स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चिह्नित भूमि का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।
सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का उन्होंने निर्देश दिया  ।
उन्होंने कहा कि एमजेसी/ सीडब्लूजेसी मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मत्स्य /पशुपालन/कब्रिस्तान घेराबंदी /शिक्षा/स्वास्थ्य /कल्याण/कृषि /आपदा/ पथ निर्माण/ पंचायती राज विभाग/परिवहन /ग्रामीण कार्य  आदि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *