मोतिहारी । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2024 ( गणतंत्र दिवस समारोह) के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।जिलेभर में गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन कार्यक्रम सहज रूप से करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान, मोतिहारी में राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने /महानुभवों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण/साफ सफाई/ प्रभात फेरी/परेड का पूर्वाभ्यास /राष्ट्रीय गान/ बैरिकेडिंग/झांकी/सांस्कृतिक कार्यक्रम/स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान/ ट्रैफिक मैनेजमेंट/ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था/ उद्घोषक/प्रशस्ति पत्र वितरण आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर माननीय मेयर नगर निगम प्रीति कुमारी ,ब्रज किशोर सिंह , जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गुलरेज शहजाद, संजय पांडेय ,शैलेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।
42