- कुहासे की ठंड पर भारी पड़ा नया साल पर जश्न मनाने वालों की भीड़।
सेल्फी प्वाइंट बना रहा बौद्ध स्तूप परिसर।पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया में नया साल के जश्न में डूबे हजारों के संख्या में पहुंचे लोगों ने जश्न बड़ी ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया साथ ही एक दूसरे को बधाई देते नज़र आए। उधर बौद्ध स्तूप के समीप भीड़-भाड़ के वज़ह से केसरिया खजूरिया मुख्य मार्ग पर रेंगते हुए आते जाते रहे छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ी। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष केसरिया बौद्ध स्तूप, रानिवास, गंडक नदी के किनारे, केशरनाथ महादेव मंदिर, पूर्वी चम्पारण जिले के शुप्रसिद्ध कर्ता बाबा धवल बाबा मठ,सत्तरघाट पुल,राजमाता मंदिर दर्शन कर नया साल पर जश्न मनाते देखा गया। वही केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया था। वही महात्मा सेवा संस्थान की ओर स्टाल लगाकर, केसरिया को जिला बनाने को लेकर कई नेताओं ने संबोधित किया। वहीं पर्यटन विकास महासंघ केसरिया ने अपना बैनर पोस्टर लगा कर सभी पर्यटकों एवं शुभचिंतकों का हार्दिक स्वागत किया है। इस मौके पर ढे़कहा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार यादव,खिजिरपुरा बेनीपुर पंचायत के वरिष्ठ पंच मनीष मेहता,भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अग्नीश कुमार पांडेय, महंत शत्रुध्न दास, प्रमोद दास, अनिता गिरी,पति जयलाल गिरी, कन्हैया पांण्डेय,समल दास, प्रकाश यादव, प्रकाश कुमार ठाकुर, बिजली मिस्त्री मो• आमीन समेत हजारों लोगों ने नया साल पर जश्न मनाया।
विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप पर नए साल के शुभ अवसर पर सैलानियों की उमड़ी भारी भीड़
Leave a review