मशरक (सारण) मशरक थाना परिसर के पीछे अल शाहीन पारा मेडिकल एव हास्पिटल परिसर में सारण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया गया वहीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर डॉ० शाहीन निशात मेमोरियल ट्रस्ट की ट्रस्टी शमीम फातमा, अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संचालक प्रोफेसर मोहम्मद जमाली, डॉ० शबनम नाज,जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जिसमें इंटरमीडिएट स्तर की विजेता प्रज्ञा साइंस कोचिंग सेंटर की छात्रा खुशी कुमारी औरमैट्रिक स्तर की विजेता नाज कोचिंग क्लासेज की छात्रा शालिनी कुमारी रहीं।विजेताओं को संस्था के तरफ से 2100 रूपए का चेक, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं जय बिहार फाउंडेशन की तरफ से मैट्रिक एवं इंटर स्तर के विजेताओं को कप देकर सम्मानित किया गया।
46