बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत के भरवालिया गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तीन घर जल गए। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की
अगलगी की इस घटना में सरिसवा पंचायत के भरवालिया गांव निवासी मकसूद मियां और मंजूर मियां का घर जलकर राख हो गया है। आग बुझाने के प्रयास में सफलता नहीं मिलते देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ग्रामीणों ने कहा कि आग लगने पर फायर ब्रिगेड समेत अधिकारियों को सूचना दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। इस घटना में तीन घर और घरों में रखा सारा सामान जल गया है। मझौलिया अंचल अधिकारी सूरज कांत ने बताया कि सूचना पर अंचल कर्मियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।