बेतिया/मझौलिया। विशेष रेड छापेमारी अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने 57 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो महिला व चार पुरुष शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि इन्दु खुटिया निवासी चंद्रमोहन यादव एवं मिर्जापुर निवासी संतोष महतो को 40 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।साथ ही दो महिला तस्कर सेमराघाट निवासी स्व०तूफानी राम की पत्नी एवं जौकटिया निवासी मोहन मांझी की पत्नी को सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा बिंनवालिया निवासी नथुनी मुखिया एवं भनाचक निवासी मुकेश कुमार को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सभी को मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया गया है।
