भागलपुर। नाथनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बने पुलिस चौकी पर तैनात चौकीदारों ने एक नाबालिक युवक के बैग से एक देसी कट्टा एवं खोखा बरामद किया है।घटना शुक्रवार की दोपहर का बताया जा रहा है। पकड़ये गए नाबालिक को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नाबालिक अपना घर एकचारी बताया है पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि मैं अपने बड़े भाई के साथ उनका ससुराल अमरी बिशनपुर गया था, वहां से लौटने के क्रम में बड़े भाई विजय मंडल ने हमें बैग लाने को दिया था इसके बारे में हमें जानकारी नहीं थी।
चौकीदार का कहना है कि केबिन के समीप जब संदेह हुआ तो युवक का बैग की तलाशी ली गई संदेह के आधार पर तलाशी के दौरान युवक के बैग से एक कट्टा एवं एक खाली खोखा और पंजा मिला है। हथियार मिलते ही इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दे दिया गया है। इधर पुलिस ने नाबालिक का युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि हथियार के साथ एक नाबालिक को पकड़ा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि केबिन के पास बने पुलिस चौकी पर तैनात चौकीदार सचिन कुमार उर्फ सिंघम एवं कुंदन कुमार चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक के पास से पांच लीटर देसी शराब के साथ बरामद किया। जिसके बाद दूसरे युवक की जब बैग का तलाशी लिया तो कट्टा और खोखा एवं पंजा बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है