महेशी पंचायत में उपमुखिया का चुनाव की मांग वार्ड सदस्यों ने जिला पदाधिकारी सहित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर की मांग|
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के महेशी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर, जिला पदाधिकारी भागलपुर, उपविकास आयुक्त भागलपुर, अनुमंडल सदर भागलपुर एंव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, को लिखित आवेदन देकर उपमुखिया का पद मुक्त करने की मांग किया गया है|, और वार्ड सदस्यों ने कहा है कि उपमुखिया का चुनाव दो साल होने को है लेकिन अबतक कार्यकरणी की वार्ड सदस्यों के साथ नहीं की गई , और सरकार की योजनाओं में कौन सा कार्य किया गया और कितना खर्च हुआ है,इसका कार्यकरणी की बैठक में वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी नहीं दी गई है, और मुखिया व उपमुखिया के मिलि भगत से पेपर पर ही कार्यकरणी की बैठक कि जा रही है, और उपमुखिया का चुनाव दो साल हो चुका है,इस लिए वार्ड सदस्यों के बीच रोष होने पर अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए उपचुनाव की मांग वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षर कर लिखित आवेदन कर मांग किया गया| जिससे योग उम्मीदवार का चयन कर महेशी पंचायत का विकास होने की बात कही है| इस दौरान वार्ड सदस्य कालीचरण मंडल, सलिता देवी, डैजी देवी, कविन्द्र कुमार, अश्वनी मंडल, उर्मिला देवी, पिंकी देवी, सुभाष यादव शामिल हैं|
महेशी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया का पद मुक्त करने का लगाया अविश्वास प्रस्ताव
Leave a review