किशोर किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत करियर काउंसिल तथा मार्ग दर्शन मेला आयोजित

2 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : संयुक्त श्रम भवन पूर्वी चंपारण के सभागार में किशोर- किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम अंतर्गत करियर काउंसलिंग तथा मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव द्वारा किया गया।  यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के तहत आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री माधव ने अभियार्थी को उनके बेहतर कैरियर चुनकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर युवा प्रोफेशनल नीलेश कुमार  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से एन सी एस  के फायदे और उस पर  पंजीयन करने और अपने कैरियर को उचित समय पर चुनने के लिए प्रेरित किया तथा जिला नियोजनालय के तरफ से लगाये जाने वाले रोजगार कैम्प के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक, दिनेश कुमार ने बिहार कौशल विकास मिशन से संचालित कुशल युवा कार्यक्रम तथा विभिन्न स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी , जिसमें बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में कुल 89 केंद्र क्रियान्वित हैं तथा न्यूनतम योग्यता के लिए उम्र 15 वर्ष, 10th पास  होना चाहिए तथा जिला निबंधन परामर्श केंद्र से पंजीकरण करा के केंद्र में नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए www.skillmissionbihar.org वेबसाइट से मदद लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक  हामिद रजा ने किया। इस अवसर पर उड़ान कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह,प्रयास संस्था विजय कुमार शर्मा, विकास मित्र ध्रुव कुमार, रिंकी भारती, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, निधि कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, वंदना कुमारी, अभिलाषा कुमारी, काजल कुमारी, गुड़िया कुमारी, गुंजा कुमारी, नीतू कुमारी ,हर्ष राज, विनय कुमार, विवेक कुमार, चंद्रशेखर ,मौसमी कुमारी, शालू कुमारी ,सरिता ,निशि कुमारी, सोनाली कुमारी, मीता कुमारी, खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी, संजना  सुमन ,नीलू कुमारी,  राजकुमार ,अर्जुन राज, करण राज, सहित जिला से करीब 60 किशोर -किशोरी समूह के बच्चों ने प्रशिक्षण लिया।
53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *