अशोक वर्मा
मोतिहारी : यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप 9 महीने बाद बेउर जेल से छूटने के बाद जब अपने गांव आये तो नवयुवको और ग्रामीणो ने पुष्प की वर्षा की।सनद रहे कि विहारी मजदूरो की समस्या, पलायन और अन्य प्रदेशो मे हो रहे शोषण को अपने चैनल पर दिखाने के आरोप मे उनकी गिरफ्तारी हुई थी।संध्या वे अपने पैतृक गांव महानवा डुमरी पहुंचे।पूरे उत्साह के साथ ग्रामीणों,परिजनों तथा उनके समर्थको ने फूलमाला पहनाकर और अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया।मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे लगे।पूरी तरह जश्न का माहौल था। समर्थको ने लड्डू बांटे और खूब आतिशबाजियां की।
मनीष कश्यप के जेल से बाहर आने पर उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आए। मनीष कश्यप एक खुले वाहन में बैठ कर काफिले के साथ निकले। इस दौरान विभिन्न जिलों से आए उनके समर्थक मनीष कश्यप से हाथ मिलाने और माला पहनाने को लेकर बेताब दिखे।
28