बिहार में बेखौफ युवक ने बेटे के सामने काट डाली मां की गर्दन, जाने क्या है मामला।

4 Min Read

बिहार की राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक नेे मासूम के सामने ही उसकी मां की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कर्ज के पैसों को लेकर उक्त युवक ने महिला की हत्या कर दी।
आपको बता दे कि यह घटना शुक्रवार की है जहाँ दोपहर तीन बजे दानापुर थानांतर्गत प्रखंड कार्यालय परिसर में उक्त युवक ने घटना को अंजाम दिया। मृतिका की पहचान 36 वर्षीय लालसा देवी के रूप में की गई है। घटना के एक घंटे के भीतर ही दानापुर पुलिस ने आनंदी राम नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

हत्याकांड से गुस्साये लोगों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास शव रख दानापुर गांधी मैदान मार्ग जाम कर दिया साथ ही सड़क पर आगजनी भी की। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि लालसा ने आनंदी को कमेटी से उठाकर ढाई लाख रुपये दिये थे। वह उन्हीं पैसों को देने के लिये आरोपी युवक से कह रही थी। लेकिन आरोपित युवक हर बार बात को टाल देता था।

इसी बात से खफा होकर उसने लालसा की हत्या कर दी। वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित के माता-पिता के साथ मारपीट भी किया। मृतिका के पति लालू ने बताया कि लालसा ने कमेटी से ढाई लाख रुपए लिये थे। उसमें से एक एक लाख रुपए उसने आनंदी को कर्ज के रूप में दे दिये। काफी दिनों बाद तक जब आरोपित ने रुपये नहीं लौटाये तो लालसा उसे हर रोज टोकने लगी।

वारदात की शाम लालसा घर में अकेली थी। इसी बीच आनंदी झोपड़ीनुमा घर में घुस गया और महिला को चाकू से मारने की कोशिश की। यह देख महिला का छह वर्ष का बेटा दीपू विरोध करने लगा। आनंदी ने दीपू का गर्दन दबाते हुए उसे धकेल दिया। उसके बाद वह चिल्लाते हुए बाहर भागा। इस बीच आरोपित ने लालसा के गर्दन को धारदार चाकू से रेत डाला और भाग निकला।

दीपू के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि लालसा खून से लथपथ मृत पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही दानापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी ओर गिरफ्तार आनंदी ने इस घटना के बाद अलग बयान दिया है। उसने पुलिस को बताया कि लालसा ने कमेटी से रुपये कर्ज के रूप में लिये थे। उसमें वह गारंटर बना था। लालसा देवी रुपये वापस नहीं कर रही थी। इस वजह से वह परेशान था। थानेदार के मुताबिक आरोपित के बयान का सत्यापन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हत्याकांड में आनंदी समेत पांच अन्य लोग शामिल थे। लोग सभी के खिलाफ केस करने की मांग पुलिस से कर रहे थे। आरोप है कि पांचों लोगों को नामजद करते हुए जब थाने में आवेदन दिया गया तो उसे वापस कर दिया गया।

43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *