- विजेंद्र के आश्रित को ब्रावो फाउंडेशन ने फिलहाल दी एक लाख की आर्थिक मदद
- कैब ड्राइवर विजेंद्र की असामाजिक तत्वों ने कर दी थी हत्या
मोतिहारी। ब्रावो फार्मा के सीएमडी सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने दिवंगत कैब ड्राइवर विजेंद्र कुमार के आश्रितों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। गुरुवार को दिल्ली पहुंचे राकेश पांडेय ने दिवंगत विजेंद्र की पत्नी से मुलाकात की और उनका हाल जाना। वहीं यूपीएससी की तैयारी कर रही उनकी पुत्री से भी बातचीत की। गौरतलब हो कि पूर्वी चंपारण अंतर्गत गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी दिल्ली में विजेंद्र कैब चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। करीब एक डेढ़ माह पूर्व असामाजिक तत्वों ने वाहन से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यूपीएससी की तैयारी कर उनकी बच्ची की पढ़ाई में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगी। इसकी जानकारी ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय को मिली। शुक्रवार को विजेंद्र के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे राकेश पांडेय में उनके आश्रित को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। वहीं आगे भी आवश्यकता पड़ने पर मदद का भरोसा दिया। इस कड़ी में उन्होंने विजेंद्र के साथ हुई घटना की तीव्र भर्त्सना की। उन्होंने विजेंद्र की पुत्री से भी बातचीत की और संबल दिया कि अपनी पढ़ाई जारी रखिए, आपके पढ़ाई का खर्च ब्रावो फाउंडेशन उठाएगी। आपकी पढ़ाई में रुपए बाधा नहीं बनेगी। श्री पांडेय द्वारा मिले भरोसा के बाद विजेंद्र का परिवार खुश नजर आया। मौके पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
शैलेन्द्र मिश्र बाबा
ब्रावो फाऊंडेशन, मोतिहारी
25