अशोक वर्मा
मोतिहारी : भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा जिनके द्वारा विगत 20वर्षो से भूकंप की भविष्यवाणी की जा रही है । अपने विशेष शोध के कारण श्री वर्मा विश्व स्तर पर चर्चित हुए हैं। पिछले दिनों उनके द्वारा किए गए भविष्यवाणी 90% सफल रहे थे । इन्होंने अपने विशेष शोध के आधार पर नवंबर के प्रथम सप्ताह में बड़े भूकंप की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि भारत का उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम काफी संवेदनशील हो गया है और 5 तारीख के अंदर बड़े भूकंप की पूरी संभावना बनती है ।उन्होंने यह भी कहा कि 3 नवंबर को नेपाल और 4 नवंबर जम्मू कश्मीर उत्तराखंड तथा 5 नंबर को इंडो पाक बॉर्डर पर भूकंप की स्ट्रेस लेवल काफी बढ़ गया है उन्होंने बताया कि भूकंप की संभावना तिथि वार इसलिए घोषित करते हैं कि आम लोग अपनी सुरक्षा का प्रबंध कर ले तथा अधिक नुकसान न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति तेजी से बदल रही है और कहां जाकर रुकेगी कुछ कहा नहीं जा सकता।
129