मामला बिहार के भागलपुर जिले का है जहाँ जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया था।
वही दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस शराब की छापेमारी करने पहुंची थी। जब शराब बरामद नहीं हुआ तो घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध महिलाओं ने किया तो पुलिसकर्मी मारपीट पर उतारु हो गए। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
जिसके बाद पुलिसकर्मी ने महिलाओं को घर से खींच कर थाना ले जाने की कोशिश करने लगे। जब आस पास के लोगों को इस बात की खबर लगी तो सैकड़ों के तादात में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस को मौके से भागना पड़ा। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लैस होकर पुलिस कर्मी पर हमला करना शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों को देख पुलिसकर्मी बाइपास सड़क की और भागने लगे तभी ग्रामीणों ने पुलिस का पीछा करते हुए उस पर हमला बोल दिया। घटना में एक पुलिसकर्मी जख्मी बताये जा रहे है।
वही घटना को लेकर अकबरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी घायल है। मामला कुछ और है। एफआईआर का प्रक्रिया चल रही है। वरीय पुलिस अधिकारी विस्तार से मामले की जानकारी देगे।
39