उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खेत पर मिले महिला के शव के मामले पर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिले के भोजपुर थाना इलाके के रानी नागल इलाके में गन्ने के खेत में एक महिला का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया था. खेत में महिला का शव मिलने की जानकारी के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा और एसपीआरए संदीप कुमार मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराकर हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
भोजपुर पुलिस ने खेत में मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान थाना भगतपुर इलाके की गुमशुदा सायरा के रूप में की है. जांच के दौरान पुलिस महिला के हत्या के आरोपियों में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस महिला का खेत में शव मिला है. उस महिला को मुमताज नाम के व्यक्ति ने ई रिक्शा में बैठाकर जंगल में ले गया था.
पुलिस को यह जानकारी मिलते ही सायरा के परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने भी पुलिस को बताया कि सायरा का मुमताज से पैसे के लेन देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस ने ये जानकारी मिलते ही मुमताज को तलाश कर हिरासत में ले लिया है.
पूछताछ में मुमताज ने बताया कि सायरा ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी और उससे पैसे वसूलने लगी. थोड़ा-थोड़ा कर उसने उसकी 26 बीघा खेती की कीमती जमीन बिकवा दी और सारे पैसे ले लिए. उसके बाद उसका घर बिकवाने के लिए दबाव बनाने लगी. जब सायरा की ब्लैकमेलिंग से तंग आ गया तो उसने उसको रास्ते से हटाने का तय कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में मुमताज ने बताया कि 18 अक्टूबर को जब वह भोजपुर में अपनी बाइक सही करने गया था. तो उसे वहां सायरा मिल गई. उसने सायरा से पूछा कि कहां जा रही हो? तब सायरा ने मुमताज से कहा कि वह दवाई लेने जा रही है. मुमताज ने सायरा से कहा कि आओ मजार पर दुआ मांग कर आएंगे. यह सुनकर सायरा मुमताज के साथ जाने के लिए तैयार हो गई.
मुमताज ने 100 रुपये में एक ई रिक्शा बुक किया और उसमें सायरा के साथ बैठकर जंगल की तरफ चल दिया. जंगल में ई रिक्शा से उतर कर उसने चालक को वहां से रवाना कर दिया. उसके बाद मुमताज ने मजार पर जाने से पहले सायरा से कहा कि वह पहले शारीरिक संबंध बनाएंगे. इस पर वह दोनों गन्ने के खेत में चले गए. वहां मुमताज ने पहले सायरा के साथ संबंध बनाए फिर छुरा निकाल कर उसके पेट में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. सायरा ने जब शोर मचाया तो मुमताज ने उसकी गर्दन भी छुरे से कटकर धड़ से अलग कर दी.
पुलिस ने मुमताज को गिरफतार कर उसकी निशानदाही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ छुरा बरामद कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया. जहां से न्यायालय ने मुमताज को जेल भेज दिया है.
48