मझौलिया प्रखंड के अहवर कुड़िया पंचायत में बनी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन पर लगी टीन के करकट उजड़ गई है। इस भवन का निर्माण षष्टम राज्य वित्त आयोग से किया गया है । योजना संख्या 03/2023-2024 है। प्राकलित राशि 7लाख 48हजार 30रुपैया है। अभिकर्ता पंचायत सचिव संतोष कुमार यादव है। भवन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2023 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बरुन केतन ने किया है। उद्घाटन के 15 दिन बाद भवन के छत पर लगी टीन के करकट धराशाई हो गई है।जो भवन के निर्माण के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। जो जांच का बिषय है।अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के करकट के उजड़ने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को देकर जांच की मांग की है। आवेदन देने वालों ग्रामीणों में अखिलेश प्रसाद, मिथुन कुमार, लालबाबू प्रसाद, अरुण यादव संतोष यादव, गणेश यादव ,करीमन राम,बच्चा राम आदि ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के छत पर लगी करकट उजड़ गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बरुन केतन ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के करकट आंधी में उजड़ने की शिकायत मिली है। जांच कराई जाएगी। पुनः निर्माण कर दी जाएगी।मुखिया पति किशनदेव पंडित ने बताया कि 16 अक्टूबर के रात्रि में आई तेज आंधी में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का करकट को उजाड़ दिया है। इसकी सूचना प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दी गई है।
37