बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब कारोबारी अपना कारोबार छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस एक और जहां शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ नकेल कसने को लेकर तत्पर है तो वहीं शराब कारोबारी आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आते हैं। इसकी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है जहां विदेशी शराब के साथ पुलिस ने दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के देकुली पूर्वी टोला निवासी रूपेश कुमार और एक कारोबारी थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर गांव निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र के रूप में हुई है। जिसके पास से पुलिस ने 2.250 ML विदेशी शराब को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन दोनों कारोबारी के पास से एक बाइक भी जप्त किया है। वही, दोनों कारोबारी की गिरफ्तारी पुलिस ने राजखंड अलबेला चौक के पास से किया है। इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी की गिरफ्तारी हुई थी जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
44