अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के प्रयास से मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्यरत है । पिपरा कोठी में कृषि विश्वविद्यालय ,सुधा डेयरी पूर्वी चंपारण के लगभग सारे रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण एवं अन्य कई बड़े-बड़े विकास कार्य को जमीन पर उतारने के बाद अब मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन का दर्जा दिलाकर अपने विकास कार्यों मे नया अध्याय जोडा है।रेलवे ने कार्य भी आरंभ कर दिया है। मोतिहारी को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का दर्जा मिलने से एक तरफ नगर वासियों मे खुशी है तो दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन परिसर के होनेवाले विस्तार से आसपास के लोग जमीन और मकान अधिग्रहण होने की संभावना से सहमे हुए है।नगर थाना से स्टेशन तक 100 फीट रोड की चौड़ाई एवं स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी भाग के चौड़ीकरण आदि के कारण आसपास के निवासियों के लिए एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है।चांदवारी रेलवे गुमटी के दक्षिण स्थित स्वामी हरिदास रोड में मकान मालिकों ने रेलवे को जमीन देने से कडे शब्दों मे इनकार कर दिया है। कई स्तर पर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठके हुई लेकिन मकान मालिक जमीन देने पर सहमत नही हुए। उन लोगों ने कहा कि इस जगह पर सौ वर्षों से अधिक समय से हम लोग मकान बनाकर रहते आ रहे हैं इसलिए किसी भी कीमत पर अपने जमीन और मकान को नहीं छोड़ेंगे। वैसे भूमि अधिग्रहण कानून अंतर्गत देश के किसी भी भाग में जब भी सरकार को जमीन की जरूरत पड़ेगी उस कानून के तहत सरकार कीमत देकर उसका अधिग्रहण कर सकती है। इस तरह के मामले मे सारे कानून सरकार के पक्ष मे है। इन सभी बातों को जानते हुए उक्त रोड के निवासी अभी भी अड़े हुए हैं कि हम किसी भी कीमत पर जमीन नही देंगे ।उस रोड में ही जदयू के प्रदेश नेता एवं जेपी सेनानी कुमार शिव शंकर , वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ,स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ आदि के साथ शहर के संभ्रांत एवं ऊंच पद वालों का मकान निर्मित है । जिनका भी वहां मकान है उनके घर से 10 फीट की दूरी पर रेलवे लाइन बीछ चुकी है रेल लाईन और मकान के बीच की सडक नाली बन चूकी है। रेलवे विभाग के एक कर्मी ने बताया कि रेलवे लाइन के विस्तार के बाद ट्रेनो की संख्या बढ़ने वाली है जिससे उनकी परेशानी बढेगी लंबी दूरी की काफी गाड़ियां बढ़ने वाली है ।लाइन दोहरीकरण के बाद यह स्टेशन दिल्ली के तर्ज पर एक बड़ा स्टेशन बन जाएगा।
27