मझौलिया।” बिहार सरकार खोलो कान,नही तो होगा चक्का जाम”।प्रखण्ड की आंगनबाड़ी सेविकाएं तथा सहायिकाओं ने इन्ही नारों के साथ सीडीपीओ कार्यालय मझौलिया में तालाबंदी कर विरोध जताया।मांगो के समर्थन में सेविकाएँ आगामी 02 नवंबर से 06 नवंबर तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगी।इस पर भी सरकार अगर मांगे पपूरा नही करेंगी तो पटना में 30 नवंबर से घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।यह कहना है बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति की मझौलिया प्रखण्ड अध्यक्ष रीना कुमारी का।आईसीडीएस कार्यालय मझौलिया में बिगत 29 सिंतबर से वेतनमान की मांग पर धरना प्रदर्शन कर रही है।सूबे की सरकार को चुनाव में सबक सिखाने का शंखनाद किया गया साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये गये।सचिव बबिता कुमारी ने कहा कि वेतनमान लागू नही करने की स्थिति में सेविकाओं को 25 हजार2 तथा सहायिकाओं को 18 हजार तत्काल मानदेय किया जाये।उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।मौके पर तब्बसुम प्रवीण,संगीता देवी,पूनम रानी,लालसा देवी,किरण उपाध्याय,शबनम आरा आदि ने धरना को संबोधित किया।सेविकाएँ बड़ी आक्रामक नजर आयी।
43