अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के चांदवारी चौक निवासी ई० रमेश वर्मा कीपुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर इकलौती पुत्री डॉक्टर इशा वर्मा ने आम जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया। काफी संख्या में लोग वहां पधारे थे। चावल दाल आदि के पैकेट के अलावां बच्चों के बीच भरपूर बिस्किट का वितरण किया गया।
सामग्री वितरण करने के बाद डॉक्टर इशा वर्मा ने कहा कि मेरे जीवन के आदर्श मेरे पिता रहे हैं उनकी बदौलत मै आज डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रही हूं। पिता से मुझे जो शक्ति मिली वही मेरा आधार स्तंभ है और आज दुनिया के अनेक झंझावतो को झेलते हुये मैं अपने मिशन पर आगे बढ़ रही हूं। निश्चित रूप से मेरे मां पिता का हीं आशीर्वाद मेरे सिर पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पुण्यतिथि दिवस पर भोजन सामग्री वितरण का जो सिलसिला शुरू किया गया है वह सिलसिला प्रति वर्ष जारी रहेगा इसमें मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है ।उन्होंने कहा कि अपने पिता के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास जीवन भर करूंगी।