- थानाध्यक्ष के पहल पर किन्नर घर वापसी हुए
मझौलिया। पंडिताइन किन्नर के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन से अधिक किन्नर समाज सेवी शांतनु सिंह के साथ दो किन्नर एवं 3 डांसर को पुलिस को सुपुर्द किया।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जफर उल्लाह अंसारी तथा चुलबुली किन्नर जो सकिन पूर्वी चंपारण के पिपरा निवासी है।इनके द्वारा अवैध रूप से मझौलिया क्षेत्र का अतिक्रमण कर अवैध वसूली कराई जाती थी।इसी के विरुद्ध पंडित किन्नर के द्वारा पश्चिम चंपारण के सभी किन्नरों को थाना पर लाया गया था जिसे समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को उनके घर वापस कर दिए गए । तथा बंधक किन्नर एवं डांसर को मुक्त कर उन्हें घर भेज दिया गया । सभी किन्नर हंसी खुशी के साथ अपने क्षेत्र में चले गए । इस मौके पर खुशबू किन्नर , सविता किन्नर, बैधनाथ किन्नर सहित दर्जनों किन्नर उपस्थित रहे ।
46