मझौलिया।मांगो के समर्थन में आशा व आशा फेसिलेटर मंगलवार को को सीएचसी पर 11 बजे से लेकर 11.30 बजे तक थाली पीटा। आधे घण्टे तक घण्टी का कोलाहल बना रहा।।यह बिहार राज्य आशा संघ गोप गुट की महिला नेत्री शशि यादव के आहवान पर आशा तथा आशा फेसिलेटर ने थाली पीटने का काम किया।इस अवसर पर सरकार विरोधी नारे लगाये।आशा फेसिलेटर सजदा शबनम ने बताया कि बिगत 28 दिनों से आशा कार्यकर्ता अपने 09 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर है।उन्होंने कहा कि जबतक मानदेय 20 हजार रुपये प्रतिमाह नही होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा।थाली पीटनेवालो में राधिका देवी, अन्नू कुमारी, आशा देवी, नजमा खातुन, सीता देवी, ममता कुमारी प्रतिमा कुमारी, शिव कुमारी, चंदा देवी समेत दो सौ आशा कार्यकर्ता शामिल रही।
31