अशोक वर्मा
मोतिहारी : गांधी संग्रहालय के प्रांगण में संस्था के प्रमुख एवं प्रभावशाली सदस्यों की बैठक गांधी संग्रहालय के सचिव पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में गांधीवादी लोगों की भागीदारी रही तथा कई वक्ताओं ने एक स्वर में प्राकृतिक परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण एक संकट के रूप में छाता जा रहा है अपने देश भारत खासकर बिहार में प्रकृति बहुत नाराज दिख रही है ऐसी स्थिति में हम बैठे नहीं रहेंगे बल्कि इस दिशा में हमें बढ़-चढ़कर के काम करना चाहिए । अध्यक्षीय भाषण में वयोवृद्ध गांधीवादी बृज किशोर सिंह ने कहा कि गांधीजी पर्यावरण संतुलन की दिशा में बहुत कुछ किया है। उसी कड़ी में स्वच्छता अभियान उन्होंने चलाया था ।आज पर्यावरण असंतुलन के कई कारण है जिसमें पेड़ पौधों का अंधाधुंध कटाई एवं आम लोगों के अंदर नकारात्मक सोच भी है जिसका प्रभाव प्रकृति पर पड़ रहा है परिणाम हम लोग देख रहे हैं ।वर्षा के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, चारों तरफ पूजा-पाठ किया जा रहा है लेकिन हम लोगों को भी इस दिशा में बढ़-चढ़कर के काम करना है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राकृतिक परंपरा और पर्यावरण संरक्षण का महा अभियान गांधी संग्रहालय से ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में शुरू होगा । गांधी संग्रहालय के सभी सदस्यों को कम से कम एक पेड़ अवश्य ही लगाना है। सभी पेड़ सदस्यों के नाम से सदैव जाना जाएगा ।सभी पेड़ों पर नाम भी नामांकित किया जाएगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण अभियान लगातार चलाया जाएगा जिसमें आस पास पड़ोस एवं सभी लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। पेड़ों को सुरक्षा भी दी जाएगी । राय सुंदर देव शर्मा ने कहा प्राकृतिक संरक्षण के प्रति जागरूक पर्यावरण संरक्षण के हित में अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा अधिक संख्या में पेड़ होने से मोतिहारी वासियों को ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिलेगी। मोतिहारी के प्रत्येक कोने कोने में लगे वृक्षों की छाया मोतिहारी वासियों को स्वस्थ रहने में सहयोग करेगा, वृक्ष लगाने के लिए जिस पेड़ की आवश्यकता होगी उसको वन विभाग से उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर रंजन शर्मा, अमिता निधि, विनय कुमार ,चंदेश्वर प्रसाद सिंह, राजगुरु एवं सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
44