अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार के उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत यह सिद्ध करती है कि नीतीश कुमार एवं भाजपा के कार्यों से बिहार की जनता बिल्कुल संतुष्ट है और अभी इसका कोई विकल्प नहीं है ।उक्त बातें छौड़ादानो निवासी पूर्व शिक्षा मंत्री एवं जद यू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने पत्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि इस जीत से पूर्वी चंपारण जिले के एनडीए घटक दलों में अपार हर्ष है । उन्होंने कहा कि इस जीत से हमें अपार शक्ति मिली है , जनता का प्यार हमारे साथ है ।उन्होंने कहा कि इस जीत से यह सिद्ध हो गया कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए का विकल्प नहीं है । जदयू के वरिष्ठ नेता एवं नीतीश कुमार के काफी करीबी प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का जीवन बिल्कुल पारदर्शी है,हर पल वे विहार के विकास के लिए ही सोचते हैं और इन सब गुणो और संवेदनशीलता के कारण आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे समय से बिहार में सरकार चल रही है, आम जनता में खुशहाली है, लोग अमन चैन का जीवन जी रहे है।जदयू के वरिष्ठ नेता दीपक पटेल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जी हैं और इस उपचुनाव में हर जाति ,वर्ग और धर्म का वोट हमें मिला है , हम इस जीत से अति प्रसन्न है। भाजपा कार्यालय में खुशी का जश्न है,संसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार ,वरिष्ठ नेता चंद किशोर मिश्रा , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, वर्तमान नगर निगम के उपमेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद,पुतुल पाठक,महिला भाजपा अध्यक्ष मीना मिश्रा,संगीता चित्रांश भाजपा कार्यालय मे मिठाइयां बाटकर सभी एक दुसरे को बधाईया दी। उन्होंने अपने कहा कि डेमोक्रेटिक सिस्टम में दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है। बिहार में जो जंगल राज्य था उसकी सफाई करने में एनडीए घटक दल कामयाब रहा हैं, यही कारण है कि जनता ने इसके पक्ष में वोट दिया है नेताओं ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर की जनसुरज पार्टी को लोगों ने स्वीकार नहीं किया और जानकारी दिया फूल मिलाकर उपचुनाव की जीत हमें बहुत कुछ संदेश दे रही है और अब एनडीए की सरकार और भी शक्ति के साथ जनता की सेवा करेगी। हम लोग पूर्ण बहुमत के साथ अगले वर्ष आ रहे हैं ।
180