अशोक वर्मा
मोतिहारी : नवगठित क्षेत्रीय पार्टी आशा अपने संगठन का विस्तार बिहार में लगातार कर रही है, हाल ही में प्रदेश की कमेटी घोषित की गई तथा विभिन्न फैकल्टी के राज्य प्रभारी की भी घोषणा की गई ,उसी कड़ी मे नवयुवक मनीष पांडे को पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष बनाया गया ।प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए मनीष पांडे को बधाई दी और कहा कि आपका पूर्व का रिकॉर्ड सेवा एवं समाजिक समर्पण भाव को देखते हुए आपको यह बडी जिम्मेदारी दी जा रही है ,आशा है आप अपने जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे।जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मनीष कुमार को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, भानु सिंह ,इम्तियाज अंसारी, रमन पटेल आदि है।
270