अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय, कर्पूरी सभागार मे जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती मनाई गई,
इस अवसर पर उपस्थित जदयू नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपनी -अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की, इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू नेताओं ने कहा कि समाजवाद के प्रकाश स्तंभ,भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी सादगी के पर्याय एवं वंचितों के मसीहा थे,श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी का वंचितों के हक़ एवं अधिकारों के लिए उनका आजीवन संघर्ष सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा, प्रो दिनेश चंद्र ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पदचिन्हों पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमजनों के हित में अनेकों कार्य किया है वे लगातार कर्पूरी जी के परिकल्पना का समतामूलक विहार बनाने का कार्य कर रहे है।, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजनीति के शीर्ष पद पर रहते हुये कर्पूरी ठाकुर का जीवन अत्यंत सादगी पूर्ण रहा।उनके जीवन का हर स्वास गरीब उपेक्षित, और पीछडो के लिए समर्पित था।संबोधित करने वालो मे श्याम बिहारी प्रसाद,जदयू के वरिष्ठ नेता दीपक पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र सिंह आदि थे।कार्यक्रम मे उपस्थित रहने वाले मे देवेन्द्र सहनी,वसील अहमद खान, जिला जदयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, डॉ खुर्शीद अजीज, संजय सिंह,बृजमोहन गुप्ता,जितन पटेल, अमरनाथ प्रसाद अधिवक्ता, दिनेश पासवान,धीरज चन्द्रवंशी, अरूण सिंह, राजीव सिंह,चुन्नू मिश्रा, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह, राहुल कुमार पटेल, कलावती देवी, रेखा देवी, सुमन कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह,सोनी देवी, इन्द्रू देवी, सुधी कुमार इत्यादि थे।
