अध्यक्ष, सचिव के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन
रामपुर/स्वार : बार वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ग्राम न्यायालय में मुकदमों की पैरवी कराए जाने के लिए ए पी ओ की माँग की है।
शनिवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद और सचिव राशिद खान के नेतृत्व मे वकीलों के शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वकीलों का कहना है कि ए पी ओ द्वारा निर्धारित दिन में पैरवी न किये जाने के कारण मुकदमे अकारण लंबित हो रहे हैं। जिससे न्यायालय के साथ साथ संबंधित पक्षों व वकीलों को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों ने ग्राम न्यायालय में ए पी ओ के लिए बुधवार का दिन निर्धारित कराने की माँग पर भी जोर दिया है। इस मौके पर अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव राशिद खान, दिलीप कुमार अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहरबान अली, राशिद खाँ, जावेद अख़्तर, नौशाद आलम, मोहम्मद जुनैद, सिराज अहमद, सलीम अहमद, जुनैद मिर्जा तथा रफीक अहमद आदि वकील मौजूद रहे।
