मुंगेर : जमालपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए 50 साल के व्यक्ति का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित नवल मालाकार ने बताया कि चार मार्च को बाएं वाले हाइड्रोसील में दर्द बढ़ गया। जमालपुर के पीएचसी में गया तो डॉक्टर अशोक पासवान ने पूछताछ के बाद कहा कि हाइड्रोसील का ऑपरेशन होगा तभी यह ठीक होगा। इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया और कहा कि अब दर्द नहीं होगा।
पीड़ित ने आगे बताया कि घर पहुंचने के एक सप्ताह बाद भी जब दर्द से आराम नहीं मिला तो स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोसील का आपरेशन तो किया ही नहीं गया है, उसकी जगह नसबंदी कर दी गई है। अब चिंता हो रही है कि जिस समस्या के लिए पीएचसी पहुंचा था वह तो ठीक ही नहीं हुआ। वहीं डॉक्टर के इस लापरवाही से पूरा परिवार परेशान है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।बता दे कि पीड़ित मरीज परहम पंचायत के फरदा मालिक टोला का निवासी है।
ऑपरेशन करने वाले डॉ अशोक पासवान ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसके बाद कहा कि वह आदमी कल मेरे पास आया था, मैंने उसे दर्द का दवा का दिया था। नसबंदी ऑपरेशन करने के संबंध में जब पूछा गया तो चुप्पी साध ली।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर संबंधित के कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला काफी गंभीर है, जांच कर कार्रवाई करेंगे।
33