Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिले सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के स्तर से दिनांक 15.11.2024 को पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत सीमावर्ती प्रखंड एवं अन्य प्रखंडों में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान कुल 17 दुकानदारों को अनियमित उर्वरक व्यवसाय के आरोप में उनके अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक उर्वरक प्रतिष्ठान से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निलंबित उर्वरक प्रतिष्ठानों में,
1. मे0 अमन ट्रेडर्स, आदापुर।
2. मे0 प्रीतम खाद बीज भंडार, अरेराज।
3. मे0 कुशवाहा खाद बीज भंडार, अरेराज।
4. मे0 गुप्ता ट्रेडर्स, अरेराज।
5. मे0 कृषि खाद बीज भंडार, छौड़ादानों।
6. मे0 गुड्डु खाद बीज भंडार, आदापुर।
7. मे0 कृष्णा खाद बीज भंडार, छौड़ादानों।
8. मे0 न्यू डब्ल्यू खाद भंडार, छौड़ादानों।
9. मे0 अजीत बीज भंडार, कोटवा।
10. मे0 आर0आर0 इंटरप्राईजेज, पहाड़पुर।
11. मे0 हलधर ट्रेडिंग, रक्सौल।
12. मे0 डी0एस0 इंटरप्राईजेज, आदापुर।
13. मे0 गिरजा इंटरप्राईजेज, आदापुर।
14. मे0 कुशवाहा खाद बीज भंडार, आदापुर।
15. मे0 महेश खाद भंडार, आदापुर।
16. मे0 संजय खाद भंडार, आदापुर।
17. मे0 कुशवाहा खाद बीज भंडार, आदापुर का नाम शामिल है वही एक मे0 आदर्श कृषि केंद्र, अरेराज से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
वही जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को निदेशित किया गया कि अपने कार्य में क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें एवं प्रत्येक प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से जांच सुनिश्चित करें ताकि उर्वरक के निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री का शत्-प्रतिशत अनुपालन किया जा सके। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हेतु विभाग प्रतिबद्ध एवं सजग है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संबंधित कर्मियों को निदेशित किया गया कि किसानों को डी0ए0पी0 के जगह एन0पी0के0 का प्रयोग करने हेतु सुझाव दें।
197