मोतिहारी की डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव बनी झारखंड के गोमिया डिग्री कॉलेज की प्राचार्य

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी की मूल निवासी डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव जो लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रही हैं एवं झारखंड के कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा देती रही है,को अपने कुशल  प्रतिभा एवं सांगठनिक दक्षता के कारण  धनबाद के मॉडल डिग्री कॉलेज का प्राचार्य  बनाया  गया। गौरतलब है कि उस नये कॉलेज में डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव प्रथम बार महिला प्राचार्य बनाई गई है।
साहित्य, कला संस्कृति राजनीति एवं   रंगमंच से जुड़ी  डॉक्टर श्रीवास्तव मोतिहारी में भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुभारंभ  किया था। अटल बिहारी बाजपेई, शत्रुघ्न सिन्हा, लालकृष्ण आडवाणी पंडित कैलाशपति मिश्र एवं देश के बड़े-बड़े नेताओं के मंच पर उनका संबोधन हुआ है ।मोतिहारी के चांदमारी मुहलले की मूल निवासी डॉक्टर श्रीवास्तव की पढ़ाई लिखाई सब कुछ बिहार में ही हुई । मोतिहारी में डॉक्टर श्रीवास्तव का जीवन काफी संघर्षमय  रहा  था।झारखंड बनने के बाद उन्होंने वहां अपनी सेवा  देती रही ।  वर्तमान समय धनबाद के एसएसएनटी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव अपनी सेवा दे रही थी वहां से ही उन्हें गोमिया में बने नए डिग्री कॉलेज की पहली प्राचार्य बनाया गया ।
मोतिहारी की बेटी डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव वर्तमान समय झारखंड में भाजपा के प्रदेश स्तर के सांगठनिक पद पर अपनी सेवा दे रही हैं। जब भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झारखंड आए हैं तब तब डॉक्टर श्रीवास्तव ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया है।
डॉक्टर श्रीवास्तव के प्राचार्य बनाए जाने पर मोतिहारी के बुद्धिजीवी लोगों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है ।कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। शुभकामना देनेवालों पूर्व मंत्री एवं गांधी संग्रहालय के सचिव बृज किशोर सिंह , जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार एके वर्मा , रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र झा, रंगकर्मी अंजनी अशेष ,अभय अनंत, पत्रकार आर रवि टून्ना, गुलरेज शहजादा ,वरिष्ठ पत्रकार इंतजारल अहमद, फिल्म निर्देशक एवं निर्माता डॉ राजेश अस्थाना एवं मुकेश वर्मा, जाने-माने कवि धनुषधारी कुशवाहा, पूर्व कुलपति डॉ रविंद्र कुमार रवि , अध्यापक डॉ मंजरी वर्मा, सामाजिक एक्टिविस्ट ममता वर्मा, महिला सशक्तिकरण मंच की बबीता श्रीवास्तव, अधिवक्ता ममता रानी वर्मा, अधिवक्ता शिवपूजन राउत समेत अन्य कई लोग हैं।
71
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *