बिहार के बांका के बल्लीकित्ता गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को हत्या के नीयत से गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक दीपक कुमार मांझी को रेफरल अस्पताल से गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। युवक के पेट में गोली लगी है।
घायल युवक के पिता मनोज मांझी ने बताया कि उसके छोटे भाई रंजन मांझी को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दे दिया गया है। लेकिन वह उसके हिस्से पर भवन निर्माण कार्य करने का प्रयास कर रहा था। उसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए रंजन ने देसी कट्टे से गोली चला दी, जो उसके बेटे दीपक मांझी के पेट में लग गई।
पिता द्वारा गोली चलाने की बात भी आई सामने
घटना को लेकर अन्य कई तरह की भी चर्चा हो रही है। वहीं, घटना के बाद रंजन मांझी अपनी पत्नी रानी देवी के साथ थाने पहुंच गया। रंजन ने बताया कि लगभग आठ साल पहले उसके भाई मनोज मांझी ने जमीन विवाद में उसकी पत्नी रानी देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसने बताया कि इस घटना के बाद वह सपरिवार घर छोड़कर दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करने लगा। आठ साल बाद वह गुरुवार को घर आया और बड़े भाई मनोज मांझी से अपने हिस्से की जमीन पर भवन निर्माण करने की बात कही। इसी पर मनोज मांझी भड़क गए और देसी कट्टा से हत्या करने की नीयत से गोली चला दी। जो बीच-बचाव कर रहे उसके भतीजे दीपक मांझी को गोली लग गई।
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। फिलहाल जख्मी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। जख्मी का फर्द बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
22