गया। दशहरा के अवसर पर टिकारी अनुमंडल के संडा गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य दुर्गा पूजा मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।गांव में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि- विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। महा अष्टमी को निशा पूजा और महानवमी को वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच हवन-पूजन होगी इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन होगा। निरंतर 5 दिनों तक माता रानी की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाएगी।
आयोजन समिति के सदस्य कुणाल कुमार और अशोक कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को बाबा सोमेश्वर नाथ धाम संडा में दशहरा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भोजपुरी की सुपरहिट गायिका दीपिका ओझा और सुप्रसिद्ध गायक गोलू राजा द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की माला प्रस्तुत कर दर्शकों को सराबोर करेंगे।
इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति के सदस्य शनिवार को प्रसिद्ध नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ युवा समाजसेवी डॉ बीडी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया है। डॉ बीडी शर्मा ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना आपसी भाईचारे और सौहार्द को संदेश देता है। इससे लोगों में एकता बनी रहेगी। दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व है। बुराई को त्याग कर अच्छाई पर चले तभी दशहरा पर मनाने की सार्थकता होगी। उन्होंने टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के खुशहाली और तरक्की के लिए माता रानी से कामना की है।
76