अशोक वर्मा
मोतिहारी : पारंबा सेवा शक्ति पीठ चंचल बाबा आश्रम में प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद भी इस वर्ष गुरु पूजनोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिष्य गण उपस्थित हुए और चंचल बाबा की विधिवत पूजा कर आशीर्वाद लिया।
आश्रम के हवन कुंड में प्रतिदिन की भांति गुरु पूजनोत्सव के अवसर पर चंचल बाबा ने वैदिक विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विशेष भसम तैयार किया उसके बाद उन्होंने हिमालय के अपने गुरु मूर्ति की विधिवत पूजा की ।उनकी मूर्ति को उन्होंने धोया पोछा गुलाब जल,ईत्र आदि लगाया तथा तौलिया से मूर्ति को पोंछ कर मूर्ति के समक्ष मेवा मिष्ठान का भोग लगाया ।साथ-साथ मूर्ति की विधिवत आरती की। उसके बाद वे अपने व्यास गद्दी पर आसन ग्रहण किये जहां काफी संख्या में उनके शिष्य पंक्ति बद्ध होकर उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे ।महिलाऐं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्ति लगी थी । भक्तों ने जयकारा लगाकर उनका अभिवादन किया और बारी बारी से गुरु दक्षिणा देकर गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । गुरु पूजन उत्सव में पुराने नए शिष्य मौजूद थे। शिष्यों मे पहलेजा घाट ,पटना , नेपाल नोएडा ,दिल्ली आदि जगहो से काफी लोग आये थे। शिष्यों ने श्रद्धा और भक्ति से उनकी पूजा की और गुरु दक्षिणा दी । शक्ति पीठ आश्रम में भोज की भी व्यवस्था की गई थी जहां बैठकर सभी लोगों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया । आश्रम परिसर में स्थापित भव्य शिवलिंग पर भी श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ जलाभिषेक किया।
28