राजधानी में भोजपूरी फिल्म को उद्योग का दर्जा देने एवं फिल्म सिटी  निर्माण करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय बैठक

3 Min Read
  • अगर मांगे मानी नहीं गई तो राज्य स्तरीय व्यापक आंदोलन होगा
अशोक वर्मा
पटना :   भोजपूरी के भीषम पितामह निगुर्ण सम्राट भरत शर्मा व्यास के द्वारा ” बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति ” के बैनर तले आयोजित बैठक का उद्घाटन किया गया ! बिहार के सैकड़ों कलाकारों के आवाज़ को आयाम निदेशक विजय अमित ने पुरजोर तरीके से उठाया उन्होंने अपने सम्बोधन में इस समिति के संयोजक राजकपूर शाही जी को साधुवाद देते हुए कहा कि- बिहार के व्यक्ति के जीवन में नैसर्गिक रूप से अभिनय – गायन एवं विद्वता जन्म से ही होती है ! वर्तमान समय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा -आज सरकार की गलत नीति के तहत बिहार के भोजपूरी फ़िल्म उद्योंग को मुम्बई के प्रोड्यूसरो द्वारा संचालित किया जाता है जिन्हें यहाँ की परिपाटी – संस्कृति और समाज की कोई वास्तविक जानकारी नहीं है साथ ही अश्लीलता और द्विअर्थी गानों से युवा पीढ़ी को संस्कारहीन बना रहे हैं ! श्री अमित ने वर्तमान सरकार से भोजपूरी फ़िल्म निमार्ण कार्य को उद्योग का दर्ज़ा देने का मांग किया ! भोजपूरी लोक गायक उमेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में लोक गीत  गाकर सबका मन मोह लिया और  क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि राजगीर में फ़िल्म सिटी का निमार्ण क्या बीरबल की खिचड़ी योजना के तहत किया जा रहा है ? जिसपर सभागार में उपस्थित कलाकारों ने अपनी सहमति जताते हुए इसे लेकर सरकार को तत्काल पूरा करने की मांग की। – मशहूर कोरियो ग्राफर प्रीतम ने अपने अंदाज में कहा कि प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता है लेकिन इसे कष्टकारी बनाया जाता है और यह प्रक्रिया बहुत सारे कलाकारों को असमय ही इस विधा से दूर कर देता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मोतिहारी से सौरभ वर्मा प्रदेश सूचना मंत्री सह जिला अध्यक्ष, – शंभु चौधरी , सुनील सारंग ,पप्पू यादव , अरशद अंसारी , काशीनाथ बनर्जी, रेखा देवी पिन्की सिंह , संजय राणा ,कृष्णा बनर्जी , राजकुमार जी ,राजबली महतो शहज़ाद ख़ान , प्रकाश कुमार  प्रोड्युसर देवेन्द्र सिन्हा ,गुड्डु बाबा  रौशन गुडडू ,मास्टर लकी ,आदित्य बाबा (प्रोड्युसर ) आदर्श कुमार संजीत मुजफफरपूर – सागर – म ० लादेन साहब कार्यकम में शामिल रहे ।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *