छपरा से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट।
छपरा। पूरे बिहार में छपरा यानी सारण लोकसभा सीट की लड़ाई थोड़ी सी अलग है यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर एक तरफ आरजेडी सुप्रीमो की बेटी है तो दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान भाजपा सांसद है। इस बार पलड़ा किसका भारी है किसी को नहीं पता है पर आप पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूम कर देख लीजिए तो आपको हवा समझ में आ जाएगी कि यहां मोदी लहर की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है पटना से दरियापुर की तरफ से एंट्री मारते ही आपको हर गमछा और हरा झंडा नजर आ जाएगा लोग अब खुलकर बातचीत भी कर रहे हैं कि एक मौका रोहिणी को जरूर मिलना चाहिए क्यों मिलना चाहिए इसके कई सारे तर्क है गंगाजल के रत्नेश सिंह कहते हैं की बेटी के द्वारा अपने पिता के लिए अपना किडनी दान करना बहुत बड़ा त्याग इसे आप किसी जाति से नहीं बांध सकते। लोगों में रोहिणी के प्रति सहानुभूति है और यही सहानुभूति उन्हें जीत दिला रही है जाति का बंधन मिट गया है स्थानीय सांसद से भी लोग नाराज हैं बगल में पहलेजा के सूरत राय कहते हैं की उन लोगों ने पिछली बार भाजपा को वोट दिया था। पर इस बार नहीं देंगे क्योंकि इस बार बढ़िया उम्मीदवार राजद ने उतारा है रोहिणी उनके गांव में भी आई थी घर-घर घूमी भी। नयागांव बाजार के पंकज सिंह कहते हैं कि यह मत समझिए कि हम लोग राजपूत है तो आरजेडी को वोट नहीं देंगे हम लोगों के नेता बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील बाबू है। उनको राजद ने एमएलसी बनाया है कभी भी चले जाइए कोई काम लेकर हो जाता है इस बार उनके मान-सम्मान के लिए हम लोग एकजुट होकर आरजेडी को चुनाव जीता रहे हैं अगला गांव सुनील सिंह का ही वहां माहौल उत्सव सा है कभी इस गांव से आरजेडी को एक भी वोट नहीं मिलता था आज स्थित है की पूरी की पूरी आबादी एकजुट होकर राजद के साथ नजर आ रही है। ग्रामीण कहते हैं कि हम लोगों का मान सम्मान राजद ने बढ़ाया चेयरमैन साहब को एमएलसी बनाया है गांव में देखिए सड़क बन गई है आसपास के इलाकों में भी काम हुआ है चेयरमैन साहब काफी सहयोगी है हर किसी की मदद करते हैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया है कभी कोई उनके पास गया है तो खाली हाथ नहीं लौटा है यह एक बड़ा क्रेज है जो राजद के पक्ष में जा रहा है शीतलपुर बाजार पर बैसाखी शाह के रसगुल्ले की दुकान में भी चर्चा रोहिणी आचार्य की है। दुकानदार कहता है कि अबकी बार जितना भी लोग आ रहा है सब कोई लालटेन की ही बात कर रहा है। सीतलपुर से दरियापुर की तरफ मुड़ने के बाद पहला बाजार आता है दरियापुर यहीं पर लालू यादव ने रेल पहिया कारखाना बनवाया है। कभी वीरान रहने वाला इलाका अब गुलजार डेढ़ सौ से ज्यादा चाय नाश्ते की दुकान खुली है हर दुकानदार के गले में हर गमछा है बाकी पूछने की जरूरत नहीं है इधर माहौल किसका है आगे परसा तक सड़क के दोनों किनारे हरियाली ही हरियाली दिख रही है। महिलाएं और युवतियां रोहिणी की जबरदस्त फैन है। आगे बाजार में फल बेच रही महिला बताती है कितनी बड़ी आदमी होने के बावजूद उसमें थोड़ा सा भी घमंड नहीं है आई थी तो गाड़ी से उतर कर पैर छुआ। आगे का गांव ब्राह्मणों का है वहां के लोग कहते हैं कि छपरा में ब्राह्मण समाज से आने वाले सुधांशु रंजन पांडे को राजद ने विधान परिषद के चुनाव में उतारा था उचित मान सम्मान दिया आप वक्त हम लोगों को सम्मान वापस देने का है इसलिए इस बार कोई टक्कर नहीं है आगे कक्षा की तरफ कई सारे गांव हैं वहां भी स्थितियां मिला-जुला कर राजद के पक्ष में ही नजर आ रही
101