नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश

Live News 24x7
4 Min Read
  • मार्केट के खाली भूखंड पर हटाए जाएंगे अतिक्रमण, अस्थाई दुकानों के लिए वेडिंग जॉन बनाकर समायोजित करने का निर्देश
  • गया मार्केट में अतिक्रमण मुक्त नाल कब,टायलट कब बंद होगी-महिला कस्टमर
गयाजी। नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गुरुवार को केदारनाथ मार्केट का विस्तृत निरीक्षण कर मार्केट क्षेत्र में फैली अव्यवस्था, अतिक्रमण और असंगठित दुकानों की स्थिति का बारीकी से आकलन किया है। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यापारियों, स्थानीय दुकानदारों और निगम अधिकारियों के साथ बातचीत कर समस्याओं को समझा तथा मार्केट को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए।
स्थल भ्रमण के क्रम में उप नगर आयुक्त, सभी नगर प्रबंधक, टाउन प्लानर, मार्केट प्रभारी इत्यादि मौजूद थे।
इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सबसे पहले मार्केट में फैले अतिक्रमणों का जायजा लिया है। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर दुकानों के बाहर अस्थायी शेड, अवैध ढांचे और सामान फैलाकर रखने की वजह से मार्ग संकरा हो गया है, जिससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस पर उन्होंने उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक को तत्काल अतिक्रमण हटाने और पूरे परिसर को खुला, स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने कहा कि मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई और सुचारू यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके बाद उन्होंने स्थायी दुकानों की नंबरिंग की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर स्थायी दुकान को एक यूनिक नंबर दिया जाए, जिससे व्यापारिक पहचान स्पष्ट हो सके और निगम रिकॉर्ड भी व्यवस्थित रह सके। इससे न केवल राजस्व प्रबंधन में सुधार होगा बल्कि दुकानदारों को भी अपनी पहचान और स्थान निर्धारण में सुविधा मिलेगी।
अस्थायी दुकानों पर बात करते हुए नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने स्पष्ट किया कि फुटकर विक्रेताओं को किसी भी स्थिति में अनियमित स्थानों पर दुकानें नहीं लगाने दी जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्थायी दुकानों को चिन्हित कर मार्केट परिसर में खाली जगह पर वेंडिंग ज़ोन बनाकर समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने से न केवल फुटकर व्यापारियों को सम्मानजनक जगह मिलेगी बल्कि मुख्य मार्गों पर भीड़ और अव्यवस्था कम होगी।
मार्केट को पुनर्गठित करने के लिए आयुक्त ने एक विशेष कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट की सौंदर्यीकरण योजना में पक्के मार्ग, बेहतर रोशनी, कचरा निस्तारण व्यवस्था और पार्किंग की समस्या का समाधान शामिल किया जाए। इसके लिए निगम अधिकारी दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों में देरी होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का यह कदम केदारनाथ मार्केट को अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक बनाए जाने की दिशा में अहम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा।
36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *