महाकाल न दो बार कंठ धरता है
सय्या न कभी दो बार सजता है
मरता है महान मानव, जो एक बार मरता है।
गया।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी जिनका सान्निध्य समय समय पर प्राप्त होता रहता था । ऐसे राजनीतिक अभिभावक जिनका जीवन सादगी से भरा था 1974 से 2024 तक एक लंबा राजनीतिक यात्रा तय किया चारों सदन में जिन्होंने उच्च मापदंड के साथ निर्वाह किया, जो सभी कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान देने का काम करते थे ऐसे राजनीतिक अभिभावक तुल्य व्यक्तित्व का असमय हम सभी को छोङकर जाना बेहद हीं दुखद है। श्री हरि उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को संबलता प्रदान करें यही श्री हरि से प्रार्थना है। यह बिहार और पूरे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
86