अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के शहीद स्मारक पार्क परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने मुफ्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, अध्यक्ष लोकिता कुमारी पी पी, निशा देव, पी पी कुमारी अमृता सचिव अबिदा शमीम, आई एस ओ उषा कमल एवम कैम्प मे आये 6 छ डॉक्टरो के टीम ने फीता काटकर किया। चार्टर प्रेसिडेंट ने बताया की हमारी संस्था विगत 14 वषोॅ से जरूरत मंद लोगो के बीच जाँच एवं दवा का वितरण करते आ रही हैं। भविष्य मे भी शहर मे ऐसे कैम्प मे लोगो की मदद की जायेगी । अध्यक्ष लोकिता कुमारी ने बताया कि कैम्प मे डॉक्टर दिलीप कुमार, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर कुणाल किशोर, डॉक्टर वत्सल ने लोगो का निःशुल्क स्वास्थ को चेक अप किया। लगभग 200 से अधिक महिला, पुरुष, बच्चो का स्वास्थ जाँच कराया गया एवम दवा निःशुल्क वितरण किया गया। मासिक धर्म मे अपने स्वास्थ और स्वच्छता को कैसे सही तरीके से करे इसके लिए महिलाओ के बीच मे जागरुकता कार्यक्रम कराया गया। साथ ही साथ मेनोपोज के बाद महिलाओ को कैसे खुद का ख्याल रखे इसके बारे मे भी महिलाओ को बताया गया उन्हे पौष्टिक आहार लेने के लिए डॉक्टर सरिता ने जागरूक किया।मौके पे मिनु श्रीवास्तव,चंद्रलता वर्मा, अलका सिन्हा, रम्भा श्रीवास्तव ,रीता वर्मा, प्रियंका गुप्ता, बिंदु गुप्ता, मिनी द्रुवेदी। नीलम कुमारी वर्मा, सीमा गुप्ता, । इस शिविर का संयोजक चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश एवं पी पी कुमारी अमृता ने बहुत अच्छे से की
22