अनूप नारायण सिंह।
काराकाट। काराकाट लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह उर्फ भान जी ने धीरे-धीरे अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। उनके साथ बहुजन समाज का बड़ा वोट बैंक साफ दिखने लगा है। खुद धीरज राजपूत बिरादरी से आते हैं इस कारण से काराकाट के राजपूत मतदाताओं पर भी उनका असर है। अति पिछड़ा और दलित वोट बैंक पर बहुजन समाज पार्टी का पहले से पकड़ रहा है ऐसे में मजबूत उम्मीदवार देने के बाद लड़ाई काफी रोचक हो गई है।
माना जा रहा है कि इस लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी गेम चेंजर की भूमिका में होगी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा क्षेत्र के जातीय गणित को देखते हुए कुशवाहा जाति से आने वाले अपने प्रदेश स्तर के तमाम नेताओं को यहां मैदान में उतार दिया है। साथ ही साथ भूत स्तर पर पार्टी की स्थानीय कमेटी या कम कर रही है।
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा राजा राम प्रसाद और धीरज कुमार सिंह के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। यहां पर अंतिम चरण में 1 जून को चुनाव होना है पर चुनावी सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है।
राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि यहां पर कुशवाहा वोट उपेंद्र राजाराम के साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को भी मिलेगा जबकि राजपूत मतदाता दो भागों में विभक्त है और इसका फायदा सीधे यहां बहुजन समाज पार्टी को मिल रहा है क्योंकि दूसरी तरफ राजपूत का वोट एनडीए या महागठबंधन के उम्मीदवार को नहीं जाकर निर्दलीय पवन सिंह को जा रहा धीरज कुमार सिंह कहते हैं कि यहां उनका मुकाबला भूख है भ्रष्टाचार गरीबी से है विकास को उन्होंने मुद्दा बनाया। लोग यहां पर पिकनिक मनाने आए हैं चुनाव में गंभीरता से नहीं लड़ रहे उन्हें लग रहा है की जात-पात होगा वोट का बिखराव होगा और वह चुनाव जीत जाएंगे जबकि वे क्षेत्र का विकास का पैमाना तय करके आए हैं लोगों के बीच जाते हैं तो लोगों से ही सवाल पूछते हैं कि आखिर इस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ रोजी रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं सट्टा की मलाई सबने खाई है पर जनता के सवालों का जवाब देने का दम किसी में नहीं है।
102