मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड में औंसी थाना क्षेत्र के औंसी नयाटोला में शनिवार की रात मो.कुतबुद्दीन के घर में लाखों रुपए की समान की चोरी कर ली गई । गृहस्वामी के द्वारा थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हम सभी पूरे परिवार अपने अपने रूम में सोए हुए थे । चोरों ने सभी रूम के बाहर से कुंडी लगा दी और अन्य चार रूम का ताला तोड़ घर मे रखे समान ले गया । उन्होंने बताया कि घर मे रखे ट्रंक , बक्सा एवं गोदरेज सभी को तोड़ दी तथा मेरे भाई सहाबुद्दीन के खाली परे घर का ताला तोड़ घर मे रखे गोदरेज को तोड़ते हुए उसमें रखे लगभग पांच लाख रुपए का सोने एवं चांदी का जेबरात ले गया । साथ ही अन्य सामान को घर से कुछ दूरी पर जाकर फेंक दिया । उन्होंने बताया कि ढाई बजे रात्रि में मेरे भावी को कुछ आहट सुनाई दी तो रूम से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बाहर से कुंडी लगी हुई थी । उन्होंने मुझे फोन की जब मैं निकलने का प्रयास किया तो मेरे घर एवं अन्य सदस्यों के घर का भी कुंडी लगा हुआ था । इसके बाद पड़ोसियों को फोन कर बताया गया । जब लोग पंहुचे तो घर का कुंडी खोला । देखा कि अन्य सभी रूम का ताला एवं घर मे रखे ट्रंक , बक्सा तथा गोदरेज टूटा हुआ है । गृहस्वामी ने इसकी सूचना औंसी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पंहुच घटना की जांच में जुट गए । थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जारही है । घटना का उद्द्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा ।
114