अशोक वर्मा
अरेराज : सेल्स टैक्स के छापे के भय से अरेराज के व्यवसाईयों में भय व्याप्त हो गया जिसके चलते दुकाने बंद रही इसको देखते हुए अरेराज चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष सुंदरम स्वर्णकार के पहल पर मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी के साथ अरेराज में मीटिंग हुई जिसमें सेल टैक्स के मुद्दे पर चर्चा हुई।मोतिहारी चेंबर के पदाधिकारी के द्वारा जीएसटी के पदाधिकारी से बात भी हुई पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छोटे व्यवसाइयो को डरने की आवश्यकता नहीं है और बड़े व्यवसाई अपने कागजात को दुरुस्त रखें जिन व्यवसाययों के पास जीएसटी नंबर है वह अपने दुकान के आगे नंबर एवं फार्म के नाम को जरूर लिखवा दें जिस व्यवसाइयो को अगर कुछ समस्या है तो अपने चेंबर के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं जिसमें अरेराज चेंबर ऑफ कॉमर्स के संतोष दास ,संजय तिवारी, सनी अग्रवाल ,हीरालाल भगत संतोष प्रसाद ,इंजीनियर कृष्ण प्रसाद, रामजी प्रसाद स्वर्णकार उपस्थित रहे।
96