बीके अशोक वर्मा
मीरगंज (गोपालगंज) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीरगंज सेवा केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आकर्षक एवं योग की गहराई में डुबकी लगाकर योग का अभ्यास कराया गया । कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता ने कहा कि आत्मा और परमात्मा का मिलन हीं योग है। जब दुनिया पतीत हो जाती है तब परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है और सहज राजयोग का अभ्यास कराकर वे आत्माओं को पावन बनाते हैं। सहज राजयोग भारत का प्राचीन योग विधि है।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, उर्मिला बहन, डा0 ब्रह्मदेव यादव भाई आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण के बाद सेवा केंद्र के नियमित भाई बहनों के अलावा उपस्थित सभी ने सामूहिक रूप से योग का अभ्यास किया। इस दौरान आस पास के काफी संख्या में लोग पहुच कर योग किये। संस्था की संचालिका बीके सुनिता बहन ने कहा कि वैसे तो प्रत्येक दिन सुबह में ब्रह्माकुमारी संस्था के सभी सेवा केंद्र एवं बीके पाठशालाओं में योग की जाती है । लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़े रूप में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा आज बीमारी के इलाज में डॉक्टर अपने को असहाय महसूस करते हैं लेकिन योग विधि से हम बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं। उनके द्वारा कहा गया कि योग करने से ही बीमारियों से बच सकते है।
मौके पर बीके, उर्मिला बहन, बीके तारा माता, बीके कुमकुम माता,बीके मालती माता , बीके झुना माता,बीके कमलावती माता, बीके डा0 आशा देवी,पूनम माता,ब्रह्माकुमार विनोद भाई ,टुनटुन भाई, आरती माता,प्रेम भाई,मनतोष भाई, केदार भाई आदि उपस्थित थे
44