- जिला भीबीडीसी कार्यालय में करीब 50 फाइलेरिया रोगियों ने लिया भाग
- फाइलेरिया रोगियों के बीच एमएमडीपी किट का भी हुआ वितरण
सीतामढ़ी। हमेशा से नवाचार करता आया जिला भीबीडीसी कार्यालय बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भी चर्चा का विषय बना, जब करीब 50 की संख्या में फाइलेरिया रोगियों के लिए विशेष्ज्ञ योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में फाइलेरिया रोगियों ने योग के विभिन्न आसन भी किए। योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन विधिवत तरीके से किया गया। डॉ रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सभी फाइलेरिया रोगियों ने फाइलेरिया रुग्णता तथा विकृति से बचाव के लिए विशेष व्यायाम किए। पैरों की देखभाल के लिए भीबीडीसीएस राजेश कुमार ने पैरों को सही तरीके से धोने, सुखाने तथा दवा लगाने के बारे में बताया । योगाभ्यास के बाद फाइलेरिया रोगियों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण भी किया गया। इसके अलावा जिले के एमएमडीपी क्लीनिक वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी ग्रुप में योगाभ्यास किया गया। डॉ यादव ने बताया कि फाइलेरिया रोग में आराम पहुंचाने के लिए व्यायाम काफी सशक्त माध्यम है, वहीं आराम की स्थिति में पैर को हमेशा एलिवेटेड रखने से आसानी होती है।
जिला मे छह हजार फाइलेरिया रोगी:
डॉ यादव ने बताया कि जिले में छह हजार से अधिक फाइलेरिया के रोगी चिन्हित हैं जिन्हें विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों मे यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। 17 जून को इसके लिए सभी सीएचओ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है तथा वेक्टर जनित रोग के लिए विशेष मैनुअल भी तैयार कर दिया गया है। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव, भीबीडीएस राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
34