मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पुल के समीप के सीएसपी संचालक सुनील कुमार से अपराधियों ने मारपीट कर 50 हजार रुपये नकदी की लूट कर ली।और बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है। सीएसपी संचालक सुनील कुमार ने दी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अहवर शाखा के सीएसपी रामनगर बनकट चौक पर चलाते हैं। सोमवार को सीएसपी शाखा को खोलने के लिए अपने घर से अपने स्कूटी मोटरसाइकिल से आ रहे थे की पुल के समीप दो पल्सर मोटरसाइकिल से चार अपराधियों ने पहुंचकर मारपीट कर 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक सुनील कुमार ने बताया कि अपना मोटरसाइकिल स्कूटी रोकने के बाद मैं हेलमेट को निकाल रहा था कि अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें से एक अपराधी को मैं पहचान रहा हूं। बताते चलें पूर्व में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अहवर शेख से अज्ञात अपराधियो ने 5 लाख रुपये की लूट की थी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के द्वारा बताई गई नाम को जांच करने के बाद जानकारी मिला है कि मनीष गिरी पिता भिखारी गिरी है। मनीष गिरी व सीएसपी संचालक सुनील कुमार के बीच है पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है।
45