मझौलिया : ग्रामीणों द्वारा अपशिष्ट ईकाई प्रकरण भवन हस्तांतरण करने की मांग

1 Min Read

मझौलिया प्रखंड के रतन माला पंचायत के वार्ड नंबर 10 हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया को आवेदन देकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के हस्तांतरण कराने के लिए मांग की है। आवेदन देने वाले ग्रामीणों में दिलीप राम ,अमेरिका राम, सुबोध राम ,दीनाराम ,अनिल राम, गणपत पासवान, विनोद राम ,रंजन पासवान, भोला पासवान, रामाशीष पासवान ,विनय पासवान ,भुट्टी राम बीपत राम आदि ग्रामीणों ने ने बताया कि हम लोग के गांव के समीप पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जो भगडवा और रतनमाला 2 गांव के जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बनाई जा रही है। इस स्थान पर अपशिष्ट प्रसंस्करण ऊंचाई भवन का निर्माण की जाती है तो इससे जो बदबू आयेगी उसका हम लोगों पर  प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में कचरा निस्तारण भवन के निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई गई तो हम लोग बाध्य होकर आक्रोश पुणे आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि कचरा निस्तारण भवन के निर्माण के लिए पंचायत में अन्य सरकारी भूमि भी उपलब्ध है। जनप्रतिनिधियों के मनमानी से इस भूमि पर कचरा निस्तारण भवन का निर्माण कराई जा रही है।

69
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *