मझौलिया प्रखंड के रतन माला पंचायत के वार्ड नंबर 10 हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया को आवेदन देकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के हस्तांतरण कराने के लिए मांग की है। आवेदन देने वाले ग्रामीणों में दिलीप राम ,अमेरिका राम, सुबोध राम ,दीनाराम ,अनिल राम, गणपत पासवान, विनोद राम ,रंजन पासवान, भोला पासवान, रामाशीष पासवान ,विनय पासवान ,भुट्टी राम बीपत राम आदि ग्रामीणों ने ने बताया कि हम लोग के गांव के समीप पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जो भगडवा और रतनमाला 2 गांव के जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बनाई जा रही है। इस स्थान पर अपशिष्ट प्रसंस्करण ऊंचाई भवन का निर्माण की जाती है तो इससे जो बदबू आयेगी उसका हम लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में कचरा निस्तारण भवन के निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई गई तो हम लोग बाध्य होकर आक्रोश पुणे आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि कचरा निस्तारण भवन के निर्माण के लिए पंचायत में अन्य सरकारी भूमि भी उपलब्ध है। जनप्रतिनिधियों के मनमानी से इस भूमि पर कचरा निस्तारण भवन का निर्माण कराई जा रही है।
